Kamla Singh Jivani
स्वर्गीय कमला सिंह : संक्षिप्त जीवन परिचय
परम आदरणीय एवं पूज्यनीय कमला सिंह का जन्म 09 नवम्बर 1927 में रहिमाबाद(सरैया) सहजनवां में हुआ था, इन्होने अपनी शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त की | ये इतिहास विषय से स्नातकोत्तर थे,और साहित्यरत्न के उपाधि से नवाजे गए | अपनी उच्च शिक्षा एवं योग्यता के अनुरूप रेलवे में अधिकारी के पद पर चयनित हुए और वरिष्ठ अधिकारी के पद से सन 1985 में सेवा निवृत्त हुए, आपके चार पुत्र एवं तीन पुत्रियाँ हुईं आप प्रतिभा के धनी स्वभाव एवं उच्च सोच तथा सकरात्मक लगन के फलस्वरूप सभी संतानों को उच्च शिक्षा मुहैया कराया है| तभी से आपके मन में शिक्षा संस्थान खोलने की भावना जागृत हुई कि “ मै समाज के उत्थान के लिए सहजनवां क्षेत्र में कन्या विद्यालय स्थापित करूंगा और क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा मुहैया कराकर बेटियों को आगे बढ़ाऊंगा ” | परन्तु सन 1995 में आपकी असामयिक निधन हो गई |
आपके पुत्र डॉ० वी० के० सिंह अपने पिताश्री के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके संकल्पों को साकार किया और 19 मई 2010 दिन बुधवार को कमला सिंह बालिका इण्टर कॉलेज के भवन का भूमि पूजन करके विद्यालय की आधारशिला रखी | आज कमला सिंह बालिका इण्टर कॉलेज सहजनवां क्षेत्र का एकमात्र बालिका विद्यालय है जो इस क्षेत्र की बालिकाओं के उच्च शिक्षा का आधार स्तम्भ है |
“ सा विद्या या विमुक्तये ”