Kamla Singh Balika Inter College, Sahjanwa - Gorakhpur
Home / About Us / Late Dr V.K.SINGH Jivani

Late Dr V.K.SINGH Jivani

स्वर्गीय डॉ० विजय कुमार सिंह का जीवन परिचय

डॉ० विजय कुमार सिंह का जन्म दिनांक 25-10-1955 को रहीमाबाद, सरैया, सहजनवां में हुआ| आप ने कम उम्र में रेलवे मे सर्विस ज्वाइन की| नौकरी में रहते हुए भी आपने अपना अध्ययन जारी रखा तथा कड़ी मेहनत और लगन से उच्च श्रेणी में स्नातक, परास्नातक और अर्थशास्त्र में पी० एच० डी० की उपाधि हासिल किया | आप रेलवे के “उपमहाप्रबंधक वाणिज्य” के पद से सन 2014 में सेवानिवृत हुए| अपने दूरदर्शिता और महत्वकांक्षी प्रवृति की वजह से अपनी सेवा निवृति के चार साल पूर्व ही अपने पूज्यनीय पिता श्री स्वर्गीय “कमला सिंह” जी के सपनो एवं संकल्पों को पूर्ण किया| दिनांक 01 अप्रैल 2011 को अपने परम आदरणीय एवं पूज्यनीय पिता श्री स्वर्गीय कमला सिंह के नाम से- “कमला सिंह बालिका इण्टर कॉलेज रहिमाबाद(सरैया),सहजनवा, गोरखपुर,(उ०प्र०)” की स्थापना की है| आपके एक पुत्र एवं दो पुत्रियाँ हैं| दिनांक 16-02-2020 को आपके असामयिक निधन होने के कारण विद्यालय के प्रबन्धन एवं मार्गदर्शन का दायित्व आपकी छोटी पुत्री श्रीमती नम्रता सिंह द्वारा किया जा रहा है| श्रीमती नम्रता सिंह वर्तमान समय में विद्यालय सचिव/प्रबंधक हैं| डॉ० विजय कुमार सिंह कमला सिंह बालिका इंटर कॉलेज के “संस्थापक एवं प्रेरणाश्रोत” है| आज विद्यालय “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के प्रति कृतसंकल्प होकर सहजनवां क्षेत्र के बालिकाओं को बेहतर एवं आधुनिक शिक्षा प्रदान करने में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है|